मंदी की मार कारीगरों परेशान हैं वहीँ इसका असर कारीगरों पर भी बहुत बुरा पद रहा है | असंगठित शेत्रों पर इसका असर कुछ ज्यादा है | मुरादाबाद जहाँ अब तक रोज़गार देने के मामले में मन जाता था | यहाँ की हस्तशिल्प कला एवं कारीगर सारे विश्व में प्रसिद्ध हैं | लेकिन मंदी के मार के कारण कई इकाइयाँ बंद हो चुकी हैं | जो कारीगरों के सहयोग से कार्य कर रही थी | अब वहां के कारीगरों को अपनी रोज़ी रोटी के लिए अन्य शहरों के लिए प्रस्थान करना पड़ रहा है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकेले सूरत में हजारों कारीगर अपनी बेरोज़गारी से परेशान है | जब हमारे संवाद दाता ने कारीगरों से बात की तो उन्होंने बताया कि मंदी कि मार ने हमें बेहाल कर दिया है | हमें अपनी रोज़ी रोटी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है | इसलिए हम जायें तो जाएँ कहाँ | www.hastshilpisamachar.com
No comments:
Post a Comment