Monday, July 5, 2010
मेलों में अपनी कला का प्रदर्शन व बिक्री से अच्छा लाभ
शिल्प कला, बुनाई की कला या अन्य किसी भी कला जिसमे उसको निपुणता हांसिल हो तो वह भारत sarkar के वस्त्र मंत्रालय या अन्य किसी सम्बंधित मंत्रालय से संपर्क करके उसकी प्रक्रिया अनुसार फॉर्म आदि भर कर अपने 3 पासपोर्ट फोटो के साथ उक्त फॉर्म को भर कर अपने राशन कार्ड तथा पहचान पत्र सहित भेजें | तत्पश्चात अधिकारी इस सम्बन्ध में अपनी जाँच पड़ताल करके विभाग को अपनी कार्यवाही की सूचना लिखित रूप में देता है | तदो उपरांत वह कारीगर विधिवत पंजीकृत हो जाता है और बाकायदा उस का फोटो लगा विभागीय पहचान पत्र उस को प्राप्त हो जाने से वह इस उपक्रम का एक सदस्य बन जाता है | तथा समय समय पर भारत sarkar के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित मेलों में अपनी कला का प्रदर्शन व बिक्री से अच्छा लाभ अर्जित कर सकता है यदि आपके पास ऐसा कोई हुनर है तो चूकिए मत और शीघ्र पास के वस्त्र मंत्रालय से संपर्क करें |www.hastshilpisamachar.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment