कपड़ा मंत्रालय के अधीन कार्यरत विकास आयुक्त (हस्तिशल्प) का कार्यालय हस्तशिल्प में निपुण लोगों को उनके उत्पादों के विपणन एवं प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हस्तिशल्प सप्ताह के अंतर्गत 6 से 20 दिसंबर, 2010 तक आईएनए मार्केट के सामने स्थित दिल्ली हॉट में क्राफ्ट कार्निवाल (हस्तशिल्प स्रोत का प्रदर्शन) का आयोजन कर रहा है।इसमें 170 से भी अधिक निपुण हस्तशिल्पी अपने विशिष्ट उत्पादों की बिक्री के लिए उसे जनता के सामने रख रहे हैं ।कल पहली बार खरीददार-विक्रेता बैठक आयोजित की गई थी, ताकि बड़ी मात्रा में खरीददारी करने वाले लोगों और निर्यातकों का हस्तशिल्पियों के साथ सीधा संपर्क कायम हो सके और वे विपणन से जुड़ी समस्याओं को समझते हुए नियमित तौर पर व्यापारिक संबंध कायम कर सकें ।इस बैठक में 50 संभावित खरीददारों/निर्यातकों ने भाग लिया । भारत सरकार की ओर से कपड़ा मंत्रालय में सचिव श्रीमती रीता मेनन और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) श्री आर. एन. चौबे ने अपने-अपने अधिकारियों के दल के साथ भाग लिया ।भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) के अध्यक्ष श्री सुनील सेठी ने विभिन्न हस्तकौशल उत्पादों की मांग और आपूर्ति, चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ प्रतियोगिता और समस्याओं को हल करने के बारे में अपने अनुभव बांटे, ताकि इनके निर्यातकों को मजबूत किया जा सके ।कपड़ा सचिव श्रीमती मैनन ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अधीन आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए मंत्रालय के पास योजनाएं हैं । ऐसा माना जाता है कि इसमें भाग लेने वाली एजेंसियों ने विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति के लिए 2.50 करोड़ रुपये मूल्य के तत्काल आर्डर दिए ।
www.hastshilpisamachar.com
No comments:
Post a Comment