Monday, January 10, 2011

अटलांटा इंटरनेशनल गिफ्ट एंड होम फर्निशिंग14 से 18 जनवरी 2011

सांगानेर के शिल्पी का अमेरिका के अटलांटा में छपाई प्रदर्शन

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प) द्वारा हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत सांगानेर के युवा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिध्हस्त शिल्पी बृज बल्लभ उदयवाल 14 से 18 जनवरी 2011 तक होने वाले आयोजन "अटलांटा इंटरनेशनल गिफ्ट एंड होम फर्निशिंग मार्केट" अटलांटा अमेरिका में सांगानेर कि विश्व प्रसिद्ध हाथ ठप्पा छपाई कला का जीवंत प्रदर्शन के लिये हुआ है. जिसके अंतर्गत प्राकृतिक एवं वानस्पतिक रंगों के प्रयोग को विभिन्न प्राकृतिक कपड़ो पर सांगानेरी रंगाई एवं छपाई के माध्यम से दुनिया भर के आये हुए आयातकों के सामने प्रस्तुत किया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत कई दशकों से सांगानेर कि हाथ ठप्पा छपाई कला हजारों करोड़ विदेशी मुद्रा अर्जन करती रही है एवं अनुमानत प्रति वर्ष सांगानेर जयपुर से $ 200 करोड़ का व्यापार होता है जिससे लगभग 2000 परिवारों का रोजगार चलता है, आशा है कि यह प्रदर्शन निर्यात को और बढ़ावा देने में सहयोगी होने के साथ ही अधिक रोजगार उपलब्ध करने का उचित माध्यम साबित होगा.

सांगानेर, जयपुर
जयपुर शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित सांगानेर रंगाई-छपाई का एक विश्व प्रसिद्ध केन्द्र हैं।
शिल्प उद्योग के लिए शहर महत्त्वपूर्ण केन्द्र है और ठप्पे छपाई की इकाइयों द्वारा हाथ से बने बढिया कपड़े यहाँ बनते है। यह कपड़ा देश व विदेश में प्रसिद्ध है।
ब्लॉक प्रिंट से सांगानेर में कार्यरत 375 इकाइयाँ 2000 परिवारों को रोजगार प्रदान करती हैं.20,000 लोग इस शिल्प पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर है.
हाथ ब्लॉक छपाई भारत में सदियों पुरानी परंपरा है.लगभग 500 वर्ष पुराना है, हाथ ब्लॉक छपाई शिल्प एक विरासत के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. हाथ ब्लॉक छपाई में सीमित उत्पादन और गहन मानव इनपुट है, सीमित पानी, प्राकृतिक रंजक के साथ बना, सांगानेरी हैण्ड ब्लॉक प्रिंटेड एक ब्रांड नाम हैं,यह पर्यावरण के अनुकूल है. परंपरागत शैली के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है

No comments:

Post a Comment