Tuesday, August 17, 2010

खादी ग्रामोद्योग कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किए

सोमवार को प्रदेश के सभी खादी ग्रामोद्योग को बंद रखा गया है। केंद्र द्वारा ग्रामोद्योग को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध में खादी ग्रामोद्योग कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किए। खादी ग्रामोद्योग सेवा सदन गुड़गांव के सचिव मामचंद शर्मा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत का विरोध ही नहीं, बल्कि स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने वाले खादी को ही बाजार से हटाने की साजिश की जा रही है। खादी को अब ग्रामोद्योग से हटाकर कारपोरेट हाउस के हाथों में दिए जाने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से खादी को आम आदमी के पहुंच से बाहर करने के लिए अब उस पर दी जा रही सभी छूट को खत्म कर दिया गया है। गांधी जयंती पर भी खादी की खरीद पर दिए जाने वाली तीस फीसदी की छूट अब लोगों को नहीं मिल सकेगी। सोहना खादी ग्रामोद्योग मंडल के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि गांधी जयंती से 120 दिन बाद तक खादी के खरीद पर तीस फीसदी की छूट दी जा रही थी। इसके अलावा अन्य दिनों में दस फीसदी की छूट दी जाती थी। ये सभी छूट खत्म कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग के सभी कर्मी इसके विरोध में आंदोलन करेंगे। सोमवार को गुड़गांव के सभी ग्रामोद्योग की दुकानें बंद रहीं।
www.hastshilpisamachar.com

No comments:

Post a Comment