Wednesday, August 11, 2010

सावन हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन

ग्रामीण हाट, १० दिवसीय सावन हस्तशिल्प उत्सव जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्याम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा आयोजित किया । दस्तकार, शिल्पकारों के प्रदर्शन एवं विक्रय का आयोजन किया गया है। सावन हस्तशिल्प उत्सव का उदघाटन प्रभाष राजगढिय़ा अध्यक्ष, उदयपुर मार्बल प्रोसेेसर्स एसोसिएशन ने किया। ग्रामीण हाट में सभी दस्तकार/ हस्तशिल्पी एवं स्वयं सहायता समूह विशेष उत्पाद लेकर आए है। ग्रामीण हाट में अहमदाबाद के मुकेश भाई गुजरात की ड्रेस मेटेरियल, मांगरोल की विशेष ड्रेस मेटेरियल, रेडीमेड वस्त्र, लाख की चुडिय़ां, कढ़ाई की बेडशीट, गुजरात की रेबारी व पेंचवर्क की बेडशीट, कलकत्ता के जूट के बैग्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कोटा डोरिया की साडिय़ां, सलवार सूट, शहद, रसोई के उपयोग हेतु विभिन्न कपड़े के आईटम्स, ऐप्लिक वर्क बेडशीट व कुशन कवर, खमनौर के चैत्रीय गुलाब जल, गुलकंद, मेले के विशेष आकर्षण है।
ग्रामीण हाट उदयपुरवासियों के अवलोकन हेतु प्रात: ११ बजे से रात्रि के १० बजे तक नि:शुल्क खुला रहेगा।
www.hastshilpisamachar.com

No comments:

Post a Comment