Friday, February 4, 2011

श्री दयानिधि मारन ने अंतर्राष्‍ट्रीय आभूषण सम्‍मेलन का शुभारंभ किया।


देश का हस्‍तशिल्‍प निर्यात जनवरी 2011 तक 8614 करोड़ रूपये पहुंच गया। पिछले वित्‍त वर्ष 2009-10 की तुलना में समान अवधि के दौरान 18 प्रतिशत वृद्धि हुई। कपड़ा मंत्री श्री दयानिधि मारन ने आज यहां अंतर्राष्‍ट्रीय आभूषण सम्‍मेलन ‘’आभूषण – ज्‍वेलरी में डिजाइन संवाद’’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री दयानिधि मारन ने कहा कि भारतीय हस्‍तशिल्‍प का निर्यात पिछले वित्‍त वर्ष 2009-10 में 11224 करोड़ रूपये था। मंत्री महोदय ने कहा कि हस्‍तशिलप उद्योग स्‍थानीय संसाधनों और स्‍थानीय प्रयासों के इस्‍तेमाल पर आधारित अनुपम उदाहरण है। अनुमान है कि इस क्षेत्र में करीब 65 लाख दस्‍तकार अपनी आजीविका के लिए निर्भर है। हस्‍तशिल्‍प दस्‍तकारों के जीवन में सुधार के उद्देश्‍य से कपड़ा मंत्रालय उन्‍हें विपणन सहायता उपलब्‍ध कराता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की, कि अंतर्राष्‍ट्रीय आभूषण सम्‍मेलन दुनियाभर के दस्‍तकारों और डिजाइनरों को सहयोग बढ़ाने का मंच उपलब्‍ध कराएगा।
www.hastshilpisamachar.com

No comments:

Post a Comment